रेणुका जी : घर से अवैध शराब का जखीरा बरामद , एक गिरफ्तार

(जसवीर सिंह हंस )  पुलिस ने रेणुका जी  के ददाहू   में अवैध शराब की खेप बरामद की है । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब  बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर  राजेंदर पुत्र रहिया राम    निवासी कोटी धीमान  ददाहू  के घर से   42पेटी  देसी शराब , व 3 पेटी बियर  बरामद  की है |

पुलिस के अनुसार  आरोपी हरियाणा से अवैध शराब यहां लाकर बेचता था |   मामले की पुष्टि करते हुए  रेणुका जी के एस एच ओ मानवेंदर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!