विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 40 लाख की आनलाइन ठगी के मामले में सिरमौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में गठित एसआईटी ने एक गिरोह के एक सदस्य को वेस्ट बंगाल के सिलिगुड़ी से गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस आरोपी आरोपी सुब्रत सरकार उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर नाहन पहुंची। पुलिस ने आरोपी से 21 एटीएम कार्ड, 4 बैंक खाता विवरण, दो पैन कार्ड, आधार कार्ड, लैपटॉप व सात मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी वेस्ट बंगाल में अपनी पहचान बदलकर रह रहा था।
व्ब्ग्व असल में आरोपी का नाम सुब्रत सरकार है जबकि, वह नीरव सिंघानिया के नाम से फर्जी ईमेल भेजता था। लिहाजा पुलिस को इस मामले को सुलझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस काफी समय तक फर्जी बीमा एजेंट के रूप में कार्य करती रही। लिहाजा, पुलिस आरोपी के गिरेबान तक पहुंची। पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह का यह सदस्य फर्जी बैंक खाते, वेबसाइट बनाने में पेशेवर है और भारत के बाहर नौकरियों के लिए लोगों को लुभाने के लिए नकली ईमेल भेजता था।
एसआईटी गिरोह से जुड़े आरोपियों की खुफिया जानकारी का पता लगाने के लिए कोलकाता गई थी। इस दौरान पुलिस ने श्रीरामपुर, कोलकाता और सिलिगुड़ी में छापे मारे और आरोपी का सही नाम व पते की जानकारी हासिल होने के बाद उसे सिलिगुड़ी से गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने की है।