अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका मेला-2018 की सांस्कृतिक संध्याओं को आकर्षक बनाने के दृष्टिगत एसडीएम नाहन एवं सदस्य सचिव श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड सिरमौर श्री विवेक शर्मा ने स्टार कलाकारों के लिए निविदाऐं आमंत्रित की गई है । उन्होने कहा कि श्री रेणुकाजी मेला की दो सांस्कृतिक संध्याओं ंमें स्टार कलाकारों को आमत्रित किया जाएगा जिसमें पाशर््व , पंजाबी, हास्य तथा हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों की निविदाऐं आमंत्रित की गई है । उन्होने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका मेला-2018 आगामी 18 से 23 नवंबर तक श्री रेणुकाजी तीर्थस्थल पर बड़े धूमधाम एवं पारंपरिक ढंग से मनाया जा रहा है ।
विवेक शर्मा ने जानकारी कि इच्छुक इंवेट मेनेजर 9 नवंबर 2018 को दोपहर एक बजे तक उनके कार्यालय में सीलबदं लिफाफे में कलाकारों की दरे दे सकते हैं और 9 नवंबर को ही सांय साढ़े तीन बजे निविदाऐं सांस्कृतिक समिति के समक्ष खोली जाएगी । उन्होने कहा कि समिति का निर्णय अंतिम होगा और निविदाऐं आने के उपरांत ही कलाकारों का उनकी संगीत में योग्यता और अनुभव के आधार पर चयन किया जाएगा ।
एसडीएम ने निविदाओं बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्टार कलाकारों में पाशर््व गायिका संचिता भटटाचार्य, स्वाती शर्मा, यूवी , शवाब साबरी, पूर्ण शिवा, मुकेश पंचोली, अनुज शर्मा, कुमार साहिल , राजीव थापा और पंजाबी कलाकारों में सतेंन्द्र सरताज, प्रीत हरपाल , कुलविंद्र बिल्ला, मिस पूजा और अमरिन्द्र बॉबी और हास्य कलाकार में गुरप्रीत घुग्गी, सुदेश लहरी, राजीव ठाकुर की प्रस्तुतिकरण की निविदाऐं आमंत्रित की गई है । इसके अतिरिक्त हिमाचली कलाकारों में कृतिका तनवर, गीता भारद्वाज, कुलदीप शर्मा, ठाकुरदास राठी, कार्तिक शर्मा, एसी भारद्वाज , विक्की चौहान, मदन झालटा , धीरज शर्मा और संजीव दीक्षित की निविदाऐं आमंत्रित की गई है । अधिक जानकारी के लिए जिला सिरमौर की वैबसाईट या जिला लोक सम्पर्क अधिकारी नाहन के दूरभाष न0 01702-225024 पर सम्पर्क कर सकते