( धनेश गौतम ) देवभूमि कुल्लू में इस बार हरित व स्वच्छ दिवाली का आगाज होगा। इस बार दिवाली की पूर्व संध्या में ढालपुर मैदान हजारों मिट्टी के दियों से रोशन होगा जिनका निर्माण स्थानीय कारीगरों व दिव्यांग बच्चों द्वारा किया होगा।
स्वच्छ और प्रदूषण रहित दिवाली के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। विशेष पहल के तहत जहां पर इस वर्ष मिट्टी के दीयों के बिक्री को बढ़ावा दिया जाएगा और हजारों दीयों से रोशन ढालपुर मैदान को किया जाएगा। इस दौरान लोगों के बीच प्रतियोगीता भी होगी।
इस अभियान के तहत लोगों को स्वच्छ और प्रदूषण रहित दिवाली के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाएगा। जिलाधीश ने बताया कि दिवाली के उपलक्ष्य पर मिट्टी के दीयों व बर्तनों की बिक्री को बढ़ावा दिया जाएगा। मिट्टी के दीये व बर्तन बनाने वाले गरीब कारीगरों और विके्रताओं को स्टाॅल आवंटित किए जाएंगे। आम लोगों के साथ-साथ विभिन् सार्वजनिक उपक्रमों, कंपनियों और संस्थाओं को भी दीये खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लोगों से पटाखों का कम से कम प्रयोग करने की अपील की जाएगी। दीयों की खरीद के माध्यम से जिला प्रशासन गरीब कारीगरों की मदद करेगा और इन दीयों को पर्यटकों व आम लोगोें को दिवाली गिफ्ट के रूप में बांटा जाएगा। पर्यटकों व अन्य लोगों को उपहार के रूप में पौधे भी दिए जाएंगे। बही, 4 नवंबर रविवार को गड़सा में आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम के दौरान दीयों का स्टाॅल लगाया जाएगा, ताकि गरीब कारीगरों को अच्छी आय अर्जित हो सके।
उपायुक्त की माने कुल्लू के ढालपुर मैदान में सामूहिक रूप से दिवाली मनाई जाएगी और इसमें पटाखे नहीं चलाए जाएंगे। पटाखों के बजाय ढालपुर मैदान को हजारों दीयों से रोशन किया जाएगा। जिलाधीश ने बताया कि लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी स्वच्छ व प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संदेश दिया जाएगा। इसी के साथ सोशल मीडिया पर इन संदेशों को 50 से अधिक लोगों को भेजने व शेयर करने वालों को मिटटी के दीयों के उपहार दिए जाएंगे। नुक्कड नाटकों से भी लोगों को क्लीन एंड ग्रीन दिवाली के प्रति जागरूक किया जाएगा। सबसे क्लीन एंड ग्रीन दिवाली मनाने वाले नगर परिषद के वार्ड को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। 26 जनवरी को सभी के सामने लोगों को सम्मनित किया जाएगा।