राजगढ़ पुलिस के जवान ने राजगढ़ शहर में किन्नरों की वेशभूषा में लोगों से पैसों की वसूली कर रहे लडक़ों को पकडा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को राजगढ़ पुलिस हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर ने इन बहरूपियों का पर्दा फाश किया। पिछले कुछ दिनों से दूसरे राज्यो से आए लडक़े किन्नरों की वेशभूषा में पूरे क्षेत्र में घूम रहे थे। किन्नरों के रूप की आड़ में राजगढ़ क्षेत्र के लोगों को बदुआ से डरा कर हजारों रूपये लूट रहे थे।
हाल ही में पुलिस कर्मी राकेश ठाकुर ने राजगढ़ शहर में घूम रहे चितोडग़ढ़ राजस्थान से आये तीन बेहरुपियो को राजगढ़ नये बस स्टेंड व बीएसएनएल ऑफिस के सामने पकड़ा था। राकेश ठाकुर ने बताया की हर रोज की तरह वह शहर में गशत पर थे। अचानक ही उनकी नजर किन्नरों की वेशभूषा में घूम रहे लडक़ो पर पडी। जो स्थानीय दुकानदारो से रूपयों की मांग कर रहे थे। इन बेहरुपियो को रोक कर इनसे इनका पता जानना चाह, मगर उनके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला। उक्त लडक़ों ने बताया कि उनके पहचान के दस्तावेज उनके मामा के पास है। जिसने अब कोई भी सम्पर्क नहीं हो रहा है। उसके बाद उन्हें राजगढ़ पुलिस थाना लेकर जा कर पुछताछ की जा रही है।