देश के युवाओं को विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दूसरे सदस्य को भी सिरमौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिरमौर पुलिस की टीम ने गिरोह के सदस्य सत्यजीत मजूमदार को पश्चिम बंगल की राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार किया है। पहले गिरफ्तार किए गए रॉकी की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है।
आरोपी मजूमदार को कोलकाता की परागनास स्थित अदालत में पेश कर ट्रासजिट रिमांड पर सिरमौर लाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को पांवटा की अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम से प्राप्त् जनकारी के अनुसार यह गिरोह फर्जी बैंक खाते व वेबसाइट बनाने में विशेषज्ञ है। भारत के बाहर नौकरियों के लिए लोगों को लुभाने के लिए नकली ईमेल भेजता था। इसके लिए वह लोगों से भारी भरकम पैसा वसूलता था।
बता दें कि शिलाई में एक व्यक्ति को आनलाइन ठगी से 40 लाख रुपये का चूना लगाने वाले सिलिगुड़ी निवासी सुब्रत सरकार उर्फ रॉकी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस 21 एटीएम कार्ड, 4 बैंक खाता विवरण, दो पैन कार्ड, आधार कार्ड, लैपटॉप और सात मोबाइल फोन भी जब्त कर चुकी है। दूसरे आरोपी की पुष्टि एसपी रोहित मालपानी ने की है।