दिवाली की रात शिमला-मटौर स्टेट हाईवे पर घुरकड़ी गांव में तारा मंदिर के साथ एक वर्कशॉप की छत पर आग लगने से 75 स्कूटियां जलकर राख हो गईं। आगजनी में करीब 45 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि पटाखों और आतिशबाजी के कारण वर्कशॉप में आग लगी।
जानकारी के अनुसार होंडा कंपनी की स्कूटियां तारा मंदिर के साथ एक वर्कशॉप की छत पर रखी गई थीं।दिवाली की रात पटाखों से वर्कशॉप की छत पर आग लग गई। आग लगने की सूचना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक 75 स्कूटियां जलकर राख हो गई थीं।अग्निशमन विभाग ने स्थानीय लोगों की सहायता से करीब तीन घंटें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी मणीराम ने बताया कि 100 स्कूटियों को जलने से बचा लिया गया है।