नाहन : अब ऑनलाईन बनेगे विकलांगता प्रमाण पत्र

You may also likePosts

ऑनलाईन अपगंता प्रमाण पत्र बनाने बारे आज अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सिरमौर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर आदित्य नेगी ने की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अब सभी प्रकार के अपंगता प्रमाण पत्र भारत सरकार की वेबसाइट ूूूण्ेूंअसंउइंदबंतकण्हवअण्पद पर रजिस्ट्रर कर बनाऐं जाएंगे।  उन्होंने बताया कि अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने के इच्छुक प्रार्थी स्वंय या लोक मित्र केन्द्र की सहायता से भारत सरकार की इस वेबसाइट पर स्वंय को रजिस्ट्रर करवा सकते है, जिसके बाद उन्हंे आनॅलाईन ही अस्पातल मंे चिकित्सक अथवा चिकित्सा बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होने की तारीख बारे सूचित किया जाएगा।
      उन्होने बताया कि पहले से जारी किए गए विकलांगता प्रमाण पत्र वाले व्यक्तियों को भी इस वेबसाईट पर जाकर अपने विकलांगता प्रमाण पत्र की सोफट प्रतिलिपि अटैच करके नया यूडीआईडी लेने के लिए स्वंय को रजिस्टर करवाना  अनिवार्य है।  अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने की इस आनलाईन विधि से ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के लोगों के समय और धन की बचत होगी तथा उन्हें सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही  विभिन्न योजनाओं के लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वह ऑनलाईन विकलांगता प्रमााण पत्र की विधि बारे आगंनबाडी व आषा कार्यकर्ताओं तथा खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से दूरदराज क्षेत्रों मंे ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें।   बैठक मंे जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोडा, डॉ0 राजीव सहगल, डॉ0 संजय शर्मा, डॉ0 सुनील ककड सहित विभिन्न अधिकारी गण मौजूद थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!