विडियो : पांवटा साहिब में भाजपा के दबंगो ने हमला कर पीट-पीटकर युवकों को किया घायल, ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन कि धमकी के बाद मामले दर्ज

 

पांवटा साहिब के किशनपुरा में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला । एक परिवार के बच्चों को 1 सप्ताह में बेदर्दी से 2 बार हॉकी डंडो सरियों से पिटा गया और पीड़ित परिवार की ओर से मामला भी दर्ज नहीं किया गया। अब ग्रामीणों और पूर्व विधायक द्वारा आवाज उठाए जाने के बाद पिडित परिवार की और से मामला दर्ज कियेे जा रहा है।

पांवटा साहिब में दिन-प्रतिदिन गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। इस गुंडागर्दी में विशेष वर्ग की भूमिका सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार 7 और 11 नवंबर दोपहर को अमित कुमार, अनिल कुमार खेत में काम कर रहे थे तो प्रेम सिंह, यशपाल, जसवीर सिंह उर्फ मिंटा, चतर सिंह, रामकिशन, जितेंद्र, रिंकू, राजू, सोना, मित्तल आदि ने हॉकी रोड और डंडों से हमला कर दिया जिसमें अमित और अनिल बुरी तरह से घायल हो गए इनके जिस्म पर डंडों हाकियों रोड़ो के निशान साफ देखे जा सकते हैं।  वहीं दबंग परिवार की राजनीतिक पैठ के चलते पीड़ित परिवार  की ओर से अब 1 सप्ताह बाद ग्रामीणों को दबाव में पुलिस मामले दर्ज कर रही है।

बच्चियों से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी : इस बारे में स्कूल जाने वाली 17 वर्षीय रंजना और अंजली ने बताया कि उनके साथ राह चलते न केवल छेड़छाड़ की जाती है बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जाती है । सहमी हुई यह बच्चे हैं आप स्कूल जाने से भी डर रही है यह पूरा परिवार दबंग परिवार से सहमा हुआ है वही दबंग परिवार की राजनीतिक पैठ होने के कारण  पुलिस भी दबाव में काम कर रही है।

पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने विधायक चौधरी सुखराम पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा नेता और कार्यकर्ता दबंगई पर उतर आए हैं । पुलिस पर विधायक का दबाव होने के चलते पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद वह और दर्जनों ग्रामीण डीएसपी ऑफिस पहुंचे हैं जहां पर डीएसपी प्रमोद चौहान ने क्रॉस एफआइआर दर्ज करने के आदेश जारी किए। इस बारे में डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों ही परिवारों में झगड़ा चला हुआ है फिलहाल शिकायत के बाद दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!