57 किलोग्राम चूरापोस्त ( भुक्की ) की बरामदगी मामले में, पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दूसरे आरोपी को नशे की खेप उपलब्ध कराने के आरोप में धरा है।
जानकारी के अनुसार एक नवंबर को एसआईयू ने हरिपुरखोल सड़क पर नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी नरेश कुमार निवासी कोलर को 57.200 किलोग्राम चूरापोस्त की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी से पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी का नाम सामने आया। दूसरे आरोपी कोलर निवासी रमेश कुमार ने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने की है।