जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक प्रवासी मजदूर ने कमरे के पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला का 20 वर्षीय प्रवीण कुमार कालाअंब के एक इलेक्ट्रिकल उद्योग में कार्यरत था। जो करीब 6 महीने पहले ही गाजीपुर से कालाअंब आया था। यह प्रवासी मजदूर कालाअंब के किराए के मकान में अन्य कर्मचारियों के साथ रहता था।
जब उसके दूसरे साथी नाइट शिफ्ट में उद्योग में गए हुए थे। तो प्रवीण कुमार ने वीरवार तडक़े कमरे के पंखे में लटक कर आत्महत्या कर ली। जब दूसरे कर्मचारी कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि प्रवीण कुमार पंखे से लटका हुआ है। जिसकी सूचना कालाअंब पुलिस को दी गई। कालाअंब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया। उसके बाद प्रवीण कुमार के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।
कालाअंब पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन ले आई है। जहां पर शुक्रवार को प्रवीण कुमार के परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर उन्हें सौंप दिया जाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी हेड क्वार्टर बबीता राणा ने की है।