( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में गत वर्ष कबाड़ी को चोरी के सामान तांबा और पीतल के साथ रंगे हाथो पकड़ा गया था व पुलिस स्टेशन तक बात पहुचने के बावजूद आरोपी को दो लाख रुपए लेकर छोड़ने के आरोप लगाये गये है | उस समय सिरमौर पुलिस अधीक्षक सोम्या को शिकायत व पुख्ता सबूत मिलने के बावजूद उन्होंने न जाने क्यों कोई कारेवाही नहीं की थी इसके पीछे अपने ही विभाग के आरोपी पुलिस वालो को बचने की वजह तो नहीं थी |
खबरोंवाला ने ही इस मामले को उजागर किया था | व इस बारे खबरोंवाला के संपादक जसवीर सिंह हंस द्वारा सी आई डी के डी जी पी को शिकायत के बाद हि इस मामले में जाँच शुरू हुई व इस मामले में कई लोगो के बयान भी दर्ज हो चुके है | ऊस समय हिमाचल प्रदेश के डी.जी.पी.संजय कुमार तक शिकायत पहुची थी व उन्होंने अधिकारियो को इस विषय में जाँच के आदेश दिए थे | उस समय सी आई डी द्वारा इस मामले कि जाँच किये जाने कि बात भी आई थी | एस पी को इसकी जानकारी हों इसके बावजूद उन्होंने अधिकारी को दोबारा पांवटा साहिब में लगा दिया | वही इस मामले में शिकायतकर्ता हाई कोर्ट में केस दायर करने कि तेयारी कर रहे है |
सूत्रों के दावो पर यकीन किया जाये तो चोरी का सामान भी मालखाने से बाहर ही कट्टो व बोरियो में भरकर रख लिया गया था व शायद कही पर बेचने के मकसद से छुपाया गया था व वो सामान गायब भी कर दिया गया था | आखिर उस समय क्यों पुलिस के अफसर नाहन से पांवटा साहिब तक जाँच करने नहीं आ सके व सबूत होने बावजूद अब तक आरोपी पुलिस कर्मियों पर कोई कारेवाही नहीं की गयी है | वाही इस मामले पर शिकायत दर्ज होने के बाद स्टेट सी आई डी जाँच में जुट गयी है | इस बारे में एस पी क्राइम अर्जित सैन का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है व मामले में जाँच चल रही है |