श्री गुरु गोविंद सिंह गोल्ड कप का आयोजन मा यमुना हाकी क्लब हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से पुरूवाला स्कूल मैदान में पांच दिवसीय उत्तर भारत होकी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी रोमांचक मुकाबलों के बाद आज इस प्रतियोगिता का समापन हुआ बेस्ट गोलकीपर महिला वर्ग में हिम एकेडमी की ललिता तथा पुरुष वर्ग में शोरव को बेस्ट गोलकीपर के अवार्ड से घोषित किया गया तथा नकद पुरस्कार ग्यारह सौ रुपए व ट्राफी दी गई ।
पावटा मां यमुना हाकी क्लब ने राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रमोशन के लिए सार्थक प्रयास किया। क्लब ने पुरूवाला में उत्तर भारतीय श्री गुरु गोबिंद सिंह जी हॉकी गोल्ड कप का आयोजन किया। इस प्रतियोगित में हिमाचल सहित उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राज्यस्थान की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नेपाल की महिला हॉकी टीम ने गेस्ट टीम के तौर पर भाग लिया। प्रतियोगिता में कई इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ियों ने योगदान दिया।
प्रतियोगिता के आयोजक मां यमुना हॉकी क्लब के चेयरमैन बलजीत नागरा ने बताया कि राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्लब ने अपने खर्च पर उत्तर भारत स्तरीय हॉकी प्रतियोगित आयोजित की गई ।इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जीतने वाली पुरूष टीम को इक्कावन हजार रुपए नगद वह उपविजेता टीम को इक्कतीस हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। तथा महिला वर्ग में विजेता टीम को इक्कतीस हजार रुपए नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को इक्कीस हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया
इस मौके पर दीपक गोयल डायरेक्टर तिरुपति ग्रुप,एचआर मैनेजर गजेंद्र तिवारी,सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन प्रधान बलजीत नागरा,आयोजक गुरनाम सिंह,जाफर अली व हाकी कोच नीरज महेश्वरी,चंद्रशेखर,पंकज सकलानी,सुरजीत,गोविंद डंगवाल,कमल,तनुज,कई इंटरनैशनल खिलाड़ी के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे।