उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 दिसम्बर, 2018 को श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के गांव अंधेरी मंे आयोजित होने वाले जंनचम कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों के ऑनलाईन विकलांगता प्रमाण पत्र बनाऐं जाएंगे।
उन्होंने बताया कि विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के इच्छुक प्रार्थी स्वंय या लोक मित्र केन्द्र की सहायता से भारत सरकार की वेबसाइट पर स्वंय को रजिस्ट्रर करवा सकते है तथा 2 दिसम्बर को अंधेरी में मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगजनों के शारारिक जांच के उपरान्त विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करवाऐं जाएंगे।
उन्होने बताया कि पूर्व मंे जारी किए गए विकलांगता प्रमाण पत्र वाले दिव्यांगजनांे को भी इस वेबसाईट पर जाकर अपने विकलांगता प्रमाण पत्र की सोफट प्रतिलिपि अटैच करके नया यूडीआईडी लेने के लिए स्वंय को रजिस्टर करवाना अनिवार्य है। उन्हांेने बताया कि दिव्यांजनों को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, राषन कार्ड तथा आधार कार्ड की प्रति अपने साथ लानी होगी।
उपायुक्त ने बताया कि विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने की इस आनलाईन विधि से ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के लोगों के समय और धन की बचत होगी तथा उन्हें सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ उठाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग तथा ग्रामीण विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वह ऑनलाईन विकलांगता प्रमााण पत्र की विधि बारे आगंनबाडी व आषा कार्यकर्ताओं तथा खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से दूरदराज क्षेत्रों मंे ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें।