( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में नोकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है मिली जानकारी के अनुसार गत माह की 17 तारीख को चम्बा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 170, 511 को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि वह अज्ञात मोबाइल नंबर के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल किया गया था, जिसने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में चपड़ासी की नोकरी दिलाने की बात कही गयी थी | इसके एवज में उससे पैसे वसूल लिए गये थे |
इस मामले में रामाकांत प्रोबेशनर एसएचओ पीएस सादर चम्बा के नेत्र्तव में , एचसी रमेश कुमारपुलिस स्टेशन सदर चम्बा , एचसी भूपिंदर, पीपी सिटी चम्बा , सीटी की एक पुलिस टीम साइबर सेल चम्बा से कांस्टेबल विक्रम सिंह और प्रदीप कुमार कुमार की एक टीम का गठन किया गया | साइबर सेल चम्बा ने कॉल विवरण, बिलों के पते और स्थानों के विश्लेषण के माध्यम से मामले की जांच शुरू की। मामले की जांच के दौरान, पुलिस टीम को पता चला कि यह मोबाइल नंबर दिल्ली से चल रहा है ।
दिनांक 18/11/2018 को जाँच टीम दिल्ली गयी सभी मोबाइल फोन और बैंक खातो की जाँच की गईं, जिससे पता चला की सभी मोबाइल नम्बर व बेंक खाते नकली है । उसके बाद पुलिस टीम ने एटीएम आदि के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और व्यक्ति की पहचान होने के बाद 4 तारीख की शाम पुलिस टीम ने आरोपी पप्पू आयु 28 साल पुत्र चित्रामल निवासी 108 चन्द्र बिहार,दिल्लीको गिरफ्तार कर लिया । 5 तारीख को पप्पू को चम्बा कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसको कोर्ट ने 5 दिन पुलिस रिमांड पर भेज दिया । जाँच के दौरान यह पाया गया कि यही धोखाधड़ी हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्सों सहित , बिहार और अन्य राज्यों में भी की गई है। मामले की पुष्टि करते हुए चम्बा की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने कहा की मामले की जाँच जारी है |