गत दिनों ही उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों तथा जिला के सभी उपमण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए कि छत पर सवारियों बैठाने वाली बसों के विरूद्व सख्त कानुनी कार्यवाही अमल में लाऐं व ऐसी बसों के परमिट को रद्द करने के लिए अनुमोदित किया जाए।
लेकिन उसके बावजूद निजी बस संचालक छत पर सवारी बैठा उपायुक्त सिरमौर के आदेशो की धज्जीया उड़ा रहे है | रेणुका जी मे बस हादसे से लोग उभरे भी नही कि आज पौंटा साहिब से बकरास बाया नाहन, श्री रेणुका जी संगड़ाह गत्ताधार शिलाई बस अंदर ही नही छत पर करीब 30 सवारियां लदी थी।वही पावटा साहिब से शिलाई जाने वाली बस की छत पर भी सवारिया बैठी हुई थी
गोरतलब है की ललित जैन हॉल ही में जिला सिरमौर के जलाला पुल पर हुई बस दुर्घटना के उपरान्त जिला में सड़क सुरक्षा तथा यातायात की स्थिति को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे ।