औद्योगिक क्षेत्र रामपुरघाट स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक पारितोषिक वितरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नंज मेड साइंस फार्मा की वाइफ प्रेजिडेंट नीरू बजाज मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। राजकीय स्कूल रामपुरघाट के प्रांगण में मुख्य अतिथि नीरू बजाज का जोरदार स्वागत किया गया । इसके बाद राजकीय उच्च विद्यालय के छात्रोओ द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया वही अपनी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि मेड साइंस फार्मा की मानव संसाधन विभाग की वाइस प्रेसिडेंट नीरू बजाज द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।औद्योगिक इकाई नंज मेड साइंस फार्मा कि मानव साधन विभाग की वाइस प्रेसिडेंट नीरू बजाज ने स्कूल में बच्चों के बैठने की सुविधा के लिए बेंच और डेस्क के लिए ₹51000 की राशि भेंट की | इस मौके पर नजं मेड साइंस फार्मा के मानव साधन विभाग के सदस्य चतर सिंह चौहान, संतोष शर्मा, तथा राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक अरुण कुमार शर्मा, मुख्य शिक्षक आशा तोमर, स्कूल के अन्य स्टाफ बाला ,गीतिका वालिया ,तारा देवी ,अंजू पूरी ,विनीता नेगी, मंजू, सुनील तोमर ,अमित चौहान, अरुण, प्रताप सिंह ,हेमंत कुमार, व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।