( धनेश गौतम )लाडली फाउंडेशन(लाडली रक्षक) के राज्य संयोजक एवं हिमाचल रेनबो स्टार क्लब के प्रदेशाध्यक्ष ईशान अख्तर की अध्यक्षता में जिला कुल्लू में मोनाल कैफे में जिला कुल्लू के बुद्धिजीवियों व् समाजसेवियों की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें प्रस्ताव पारित कर लाडली फाउंडेशन (लाडली रक्षक) इकाई जिला कुल्लू का गठन किया गया । जिसमें समाज सेवा में अहम भूमिका निभाने वाली रायसेन निवासी ममता शर्मा को लाडली फाउंडेशन इकाई जिला कुल्लू का जिलाध्यक्ष बनाया गया ।
ममता शर्मा पिछले कई बर्षों से सामजिक गतिविधियों में बढ़- चढ़ कर भाग लेती रही हैं तथा सामजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए कटिबद्ध हैं। इसके अलावा उपप्रधान लता शर्मा , महासचिव देवकी राणा, सहसचिव कौशल्या देवी, कोषाध्यक्ष अनीता अचार्य, प्रैस प्रवक्ता कृतिका शर्मा, मुख्य सलाहकार इंदिरा शर्मा , इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में राजकुमारी , सूर्यदेई राणा, निशि शर्मा, आशा शर्मा ,चंद्र बोध चंद्र को लिया गया । राज्य संयोजक ईशान अख्तर ने बताया कि लाडली फाउंडेशन(लाडली रक्षक) का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रयासरत रहेगा तथा ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ , स्वच्छता अभियान,पर्यावरण संरक्षण, नशे के खिलाफ जंग और महिला सशक्तिकरण इत्यादि हेतु लाडली फाउंडेशन अपना योगदान देगी। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन(लाडली रक्षक) इकाई जिला कुल्लू की नवनियुक्त प्रधान ने ईशान अख्तर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरना का उतरने कब भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण पर काम किया जाएगा और महिलाओं की मजबूती व उत्थान के लिए हरसंभव कार्य किया जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण व बेटियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे।