( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल प्रदेश विश्वविधालय इन्टर कॉलेज क्रिकेट चैंपियनशिप शनिवार को एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में सम्पन्न हुई I फाइनल मैच में पांवटा साहिब कॉलेज ने मेज़बान टीम सुंदरनगर को 18 रन से परास्त किया I इस प्रतियोगिता में पांवटा कॉलेज की टीम ने लगातर पहले मैच से लेकर अंतिम मैच तक अपना विजय अभियान जारी रखा I
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट पर 116 रन बनाये I टीम कैप्टन करण चौहान ने 44 रन और सन्नी शर्मा ने 39 रन बनाकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और गेंदबाजी करते हुए इन दोनों ने क्रमशः दो – दो विकेट लेकर अपनी दावेदारी मजबूत कर दी I आक्रामक गेंदबाज मनिंदर सिंह ने 3 विकेट लेकर व 1 खिलाडी को रन आउट करके जीत की इबारत लिख दी I विरोधी टीम का किला ध्वस्त करने के लिए क्षेत्र – रक्षक टीम ने कड़ा रुख रखते हुए 19.4 ओवर्स में 98 रन के स्कोर पर मेज़बान टीम को आल आउट कर दिया I पांवटा कॉलेज टीम के कैप्टन करण चौहान व उप कप्तान सन्नी शर्मा सहित सचिन शर्मा ,रवि कुमार ,नीरज ,सद्दाम ,सौरभ ,स्पर्श ,महेश शर्मा, खुर्शीद , दानिश ,अभिषेक व मनु दत्त आदि सभी खिलाड़िओं ने इस ऐतिहासिक जीत को दिलाने में अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सक्रिय योगदान दिया I म
हाविदयालय की कार्यकारी प्राचार्या प्रो. देविन्द्रा गुप्ता ने टीम की इस उपलब्धि पर समस्त क्रिकेट टीम, टीम इंचार्ज राहुल देव , डॉ जफ़र अली (सहायक प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा ), सभी छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों को इस हर्षोल्लास के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं दी और कहा है कि निश्चित ही हम सबके लिए यह क्षण अत्यत गौरवपूर्ण एवं सम्मानजनक है I हमारी क्रिकेट टीम ने पूरे प्रदेश में महाविदयालय का नाम रोशन किया है इसके लिए वे सभी विशेष बधाई के पात्र हैं और हम सब उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं I