पांवटा साहिब : “ खबर वो जो असर करे“ आर एल ए ऑफिस से दलाल हुए गायब

( जसवीर सिंह हंस ) खबरोंवाला पर खबर पर्काशित होने के बाद पांवटा साहिब के आर एल ए ऑफिस से  दलाल ऐसे गायब हो गये है जैसे गधे के सिर से सिंग | अब देखना है की ये असर कितने समय   तक रहेगा वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी व कर्मचारी खबर का हवाला देकर लोगो को व्यग्तिगत रूप से काम करवाने के लिए आने के लिए बोल रहे है | गोरतलब है कि खबरोंवाला ने ही खुलासा किया था की पांवटा साहिब के आर एल ए ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना, रजिस्ट्रेशन कराना हो या परमिट, टैक्स प्रक्रिया   में दलाल  ही चपरासी का काम संभाल रहे और बाबू का भी काम । आर एल ए ऑफिस का हाल तो ऐसा ही है।

खबरोंवाला ने ही खुलासा किया था की लाइसेंस व टैक्स की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद भी दफ्तर में ‘दलाल राज’ हावी है। अपने धंधे के साथ सरकारी कामों में भी दलालों का बोलबाला है। अफसरों के कमरों से सरकारी फाइलें दूसरे कक्षों में ले जाना हो या लिपिकीय कार्य में कर्मियों की मदद। दलाल हर जगह मौजूद दिखेंगे। जहां दलालों का ही बोलबाला हो तो आप खुद समझ लिजिए कि बगैर चढ़ावा चढ़ाए आपका काम कैसे होगा।

You may also likePosts

खबरोंवाला ने ही खुलासा किया था की दलालों के पीछे पूरा सिंडिकेट है  पूरे जिले सहित पुरे प्रदेश में में इनके एजेंट फैले रहते हैं। एजेंट हर सुबह जगह-जगह से फाइलें लाकर दलाल को देते हैं व शाम तक ‘चढ़ावे’ के ‘खेल’ से फाइलें पास हो जाती हैं। अगर हम ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जायेंगे तो बिना दलालों के तो कोई काम होगा भी नहीं और हार कर हमें दलालों के पास जाना ही होता है।

वही जब इसकी शिकायत एस डी एम लायक राम वर्मा को की गयी थी तो उन्होंने दलालों के सहायक बने कर्मचारियों को शिकायतकर्ता का नाम बता दिया वही एस डी एम् साहब ने तो शिकायतकर्ता को धमकी भरे लहजे मे कह दिया की आप छोड़ो कल को यह कर्मचारी आपसे बदला लेंगे व आपको तंग करेंगे | गोरतलब है की आर एल ए ऑफिस व एस डी एम् ऑफिस में कुछ समय पहले सी सी टी वी कैमरा लगाये गये थे जो अब गायब हो गये है शायद कुछ छुपाने के लिए गायब कर दिए गये है | वही अपने ऑफिस पर लाखो रुपए लगाने वाले एस डी एम् साहब भर्ष्टाचार रोकने के लिए सी सी टी वी कैमरा का इंतजाम दोबारा कर दे तो भर्ष्टाचार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी | इस विषय पर परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर ने कहा था  की वो इस मामले की जाँच करवाएंगे  |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!