सिरमौर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के बोर्ड लगने की पांवटा साहिब की औद्योगिक इकाई इंटर नेशनल सिलिंडर ने की शुरुवात

सिरमौर के औद्योगिक इकाईयों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के बोर्ड लगने शुरू  हो गये  है | पांवटा साहिब के गोंदपुर स्थित  सिलिंडर बनाने वाली मशहूर  औद्योगिक इकाई इंटर नेशनल सिलिंडर प्राइवेट लिमिटेड ने इसकी शुरुवात कर दी  है | इंटर नेशनल सिलिंडर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नरेंदरपाल  सिंह सहोता ने बताया कि उनके  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान को जन आन्दोलन बनाने के दृष्टिगत  उनके उद्योग के बाहर  कार्यक्रम संबधी बोर्ड स्थापित किया गया है ताकि यह संदेश जन-जन तक पहूंच सके | गोरतलब है इंटर नेशनल सिलिंडर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नरेंदरपाल  सिंह सहोता पिछले कई वर्षो से समाज सेवा में चुपचाप लगे हुए है |

गोरतलब है की गत दिवस हुई एक बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए थे कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान को जन आन्दोलन बनाने के दृष्टिगत  सिरमौर जिला के सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायतों  और समस्त औद्योगिक इकाईयों के बाहर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम संबधी बोर्ड स्थापित किए जाएगें ताकि यह संदेश जन-जन तक पहूंच सके । यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने दी । उन्होेने कहा कि वर्तमान में जिला सिरमौर में पुरूष के मुकाबले महिला लिगांनुपात 918 है जिसे आगामी पांच वर्षों में सौ प्रतिशत लाने के लिए इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जाएगा ।

You may also likePosts

उपायुक्त ने कहा कि जिला में आईसीडीएस विभाग द्वारा वर्ष 2017 के दौरान  किए सर्वे के अनुसार जिला में 0 से 6 वर्ष की आयु वर्ग की कन्या शिशु लिंगानुपात में 931 से 957 वृद्धि दर्ज हुई है जोकि इस कार्यक्रम की बहुत बड़ी उपलब्धि है । उन्होने कहा कि जिला में पीएनडीटी एक्ट को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने पर विशेष बल दिया जाएगा और जिला में सभी निजी अल्ट्रा-साऊंड क्लिनिकों पर विशेष नजर रखी जाएगी ताकि कन्या भू्रण हत्या पर अंकुश  लग सके । उन्होेने कहा कि अल्ट्रा-साऊंड क्लिनिकों पर पूर्व लिंग जांच करने की सूचना देने वाले व्यक्ति को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।

उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि  जिला में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए शीघ्र ही एक कार्य योजना तैयार की जाए ताकि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश जिला के प्रत्येक घर तक पहूंच सके और लोग कन्या भू्रण हत्या जैसे जघन्य अपराधों से दूर रह सके । उन्होने कहा कि लोगों को समाज में बेटी के महत्व बारे जागरूक करना होगा चूंकि कोई कार्यक्रम जनसहभागिता से ही सफल होता है और इस पुनीत कार्य में सभी लोगों को अपना योगदान देना होगा ।

उपायुक्त ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत जिला के शिक्षण संस्थानों में मेट्रिक और दस जमा दो की बोर्ड की परिक्षाओं में उत्कृष्ट एंव टॉपर  स्थान प्राप्त करने वाली  क्रमशः दस-दस छात्राओं को पांच-पांच हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । इसके अतिरिक्त जिन  स्कूलों में संबधित क्षेत्र की सौ फीसदी लड़कियों को दाखिला दिया गया है ऐसे पांच स्कूलों को 20-20 हजार रूपये की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा । इसके अतिरिक्त जो पंचायते बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान में अव्वल रहेगी ऐसी पंचायतों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा  और विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी ।

इससे पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस श्री  मदन चौहान ने उपायुक्त सहित बैठक में आए सभी अधिकारियों का स्वागत किया और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के बारे विस्तार से जानकारी दी ।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 केके पराशर, उप निदेशक उच्चतर उमेश बहुगुणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जिला में कार्यरत सभी बाल विकास अधिकारियों ने भाग लिया ।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!