नाहन में हुई जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पांवटा साहिब के द स्कॉलर्स होम स्कूल ने 43 मेडल अपने नाम किए हैं। खिलाडि़यों की इस उपलब्धि पर स्कूल में उत्साह का माहौल है। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजु अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता नाहन में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से कुल 100 खिलाडि़यों ने भाग लिया और उनके स्कूल से 23 खिलाड़ी भाग लेने गये थे ।
स्कूल से विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडि़यों ने कुल 43 तमगे अपने नाम किए हैं। प्रतियोगिता में 23 स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। 13 रजत पदक तथा 7 कांस्य पदक हासिल किये है। स्कूल के होनहारों ने विभिन्न आयु वर्ग में कुल 43 मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है खिलाडि़यों के पांवटा पहुंचने पर स्कूल में उनका स्वागत किया गया। स्कूल के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर नारंग व प्रधानाचार्या अंजु अरोड़ा ने स्कूल के कराटे कोच ज्ञान सिंह तोमर और सभी विजेता खिलाडि़यों को बधाई दी है।