( जसवीर सिंह हंस ) उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुर घाट में आई आई एम कैम्पस के नजदीक एक युवक ने खेर के पेड़ पर फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर दी है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक की शिनाक्त अभिनंदन उम्र 18 पुत्र अर्जुन सिंह हुई निवासी गाँव इटहरी बासा, डा0खा0 कैंजरी, थाना बेलदौर, जिला खगड़िया, बिहार हुई है | युवक नितिन लाइफ्साइन्स फैक्टरी रामपुरघाट में काम करता था | उपरोक्त अभिनंदन कल शाम 6 बजे से अपने कमरे पर नहीं आया था |
लेकिन जाँच का विषय है की युवक ने इतना खौफनाक कदम उठाया और अपनी जीवन लीला खत्म कर दी इस बारे में अडिशनल एस एच ओ सेवा सिंह ने बताया कि युवक के भाई ने उसकी शिनाख्त की है | व कल शव का पोस्टमार्टम से ही मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा |