नाहन : पच्छाद में बंदूक की नोक पर चार बदमाशों ने भेड़ पालक से लूटे 50 हजार रूपये

( जसवीर सिंह हंस )  हिमाचल-हरियाणा की सीमा के समीप पच्छाद विकास खंड की बनी बखौली पंचायत के च्याली गांव में चार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक भेड़ पालक से 50 हजार रूपये लूट लिए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दलबीर सिंह पुत्र भागसुख निवासी व तहसील सांगला जिला किन्नौर ने बताया कि यह भेड़ पालक है। प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में अपनी भेड़ और बकरियों के साथ उन्हें चराने के लिए सिरमौर आता हैं। आजकल इसका डेरा बनी बखौली पंचायत के च्याली गांव के समीप है।

रविवार शाम को 4 आदमियों ने कहा कि वह वन विभाग के अधिकारी हैं और फिर वह जंगल में भेड़ बकरियों को चराने की परमिशन मांगने लगे। साथ ही कहने लगे कि फारेस्ट चौकी चलो। दलबीर सिंह पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब उसे शक हुआ कि यह वन अधिकारी नहीं, बल्कि कोई ठगहै। तो इसी बीच उसने पूछा कि क्या आप गार्ड या बीओ  हो या फिर रेंजर है। तो उनमें से एक बदमाश ने कहा कि वह डीएफओ है। इसी दौरान चारों बदमाश दलबीर सिंह के साथ बहस करने लगे। फिर एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर दलवीर की कनपटी पर रख दे और कहा कि जो भी रुपए-पैसे हैं। वह दे दो, वरना मार दिए जाओगे।

You may also likePosts

इसी दौरान उसके दूसरे साथी ने दलवीर के नौकर को भी थप्पड़ मारे, जो कि बीच बचाव करने आया था। चारों बदमाश दलबीर सिंह से 50 हजार रूपये छीन कर ले गए। जो कि उसने अपने राशन के लिए रखे हुई थे। दलबीर सिंह ने बताया कि चारों बदमाश पीबी10 डीडी 0832 गाड़ी में हरियाणा की ओर फरार हुए हैं। दलबीर सिंह ने यह भी बताया कि गत वर्ष भी इसी तरह के चार बदमाशों ने उनसे स्वयं को वन अधिकारी बताकर 15 हजार रूपये व एक गद्दी कुत्ता भी लिया था। पच्छाद पुलिस ने भेड़ पालक दलबीर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी बीरूअहमद ने की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!