गत रात सिरमौर पुलिस की संयुक्त टीम ने नाहन में नशे के कैप्सूल व कफ सिरप के नाम पर नशे की सप्लाई करने वाला सबसे बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया है वहीं इस नशे के तस्कर को पकड़ने के मामले में एस आई यू के हेड कॉस्टेबल वेद प्रकाश को काफी चोटें भी आई है तथा उनकी कई जगह से हड्डियों भी टूटने की खबर है
मिली जानकारी के अनुसार नशा तस्करी में नशा तस्कर पुलिस को देखकर एक खाई में कूद गया था उसके पीछे हेड कोस्टेबल वेद प्रकाश भी कूद गए जिसमें उनको गहरी चोटें आई हैं तथा उनको कई जगह से फैक्चर आने की भी आने की खबर है तथा उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही उनका ऑपरेशन होगा ऐसे पुलिस अधिकारियों की वजह से ही नशा तस्करों को पकड़ना संभव हो पाया है दुआ की जाती है कि हेड कांस्टेबल वेदप्रकाश जल्द ठीक होंगे तथा ऐसे नशा तस्करों पर रोक लगाने के लिए आगे भी काम करते रहेंगे
मिली जानकारी के अनुसार देर शाम हरिपुर खोल के नजदीक पुल के नजदीक प्रदीप कुमार पुत्र बरखा राम निवासी बिलासपुर हरियाणा उम्र 32 वर्ष को प्रॉक्सीवन के 7200 कैप्सूल व 100 शीशी कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है आरोपी यह सारा नशे का सामान एक जेन कार HR26 R-7703 मैं लेकर आ रहा था
आरोपी के खिलाफ माजरा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस की धारा 21, 65 व 85 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया कि आरोपी नाहन में छोटे तस्करों को कैप्सूल व कफ सिरप सप्लाई करता था जिसके बाद वह छोटे सप्लायर नशे के आदी लोगों को यह कैप्सूल व कफ सिरप बेचते थे बेचते थे आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर यह जानने की कोशिश करेगी कि वह यह नशे के कैप्सूल कहां से लाता था वह कब सिरप उसको कहां से उपलब्ध होता था तथा वह आगे क्यों छोटे सप्लायर को यह नशे का सामान बेचता था