रात के समय एक राहगीर को गाड़ी से टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने एएसआई को लाइन हाजिर करने के साथ ही सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार रात के समय नाहन से पांवटा जाते वक्त पांवटा थाने में तैनात एएसआई विद्यासागर की गाड़ी से एक राहगीर चपेट में आ गया। मामला उपमंडल पांवटा साहिब के पुरूवाला का है। रात करीब 10 बजे जब एएसआई नाहन की तरफ से पांवटा जा रहा था तो पुरूवाला के समीप कार नंबर एचआर 02एबी-6260 के अनियंत्रित होने से एक राहगीर शमशाद अली अचानक गाड़ी की चपेट में आ गया।
बताया जा रहा है कि एएसआई शराब के नशे में धुत्त था। हालांकि, एएसआई ने हादसे में गंभीर घायल को तुरंत अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इसके बाद वह मौके से कहीं निकल गया। बताया यह भी जा रहा है कि सस्पेंड किया पुलिस अधिकारी शिमला हाईकोर्ट से वापस लौट रहा था। इस दौरान ही पुरूवाला के समीप हादसा हुआ। अभी आरोपी का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।