प्रेस क्लब कुल्लू द्वारा चलाया जरूरतमंद की मदद का अभियान पीड़ित को मरहम लगाने का काम कर रहा है । भुंतर की टीम इसमें लगातार पात्र लोगों की सेवा में जुटी है । रविवार को भुंतर की टीम ने जिया गांव के भोला राम, पदमा देवी व समाज सेवी कृष्णा द्वारा चिन्हित गरीब परिवारों को गर्म कंबल वितरित किए गए । जिया के ढाले के घर जब पहुंचे तो देखा उनकी माली हालत तो ठीक नहीं लेकिन साथ में उनके दोनों आंखों की रोशनी भी चली गई है जब उनकी पत्नी ने अपनी कुछ ब्यथा सुनाई तो समाज सेवी कृष्णा इतनी भाबुक हुई कि वह अपने आंसू नहीं रोक पाई ।
जहां ढाले राम को दोनों आंखों से कुछ दिखाई नहीं देता वहीं उनकी जीवन संगिनी की दाहिनी टांग की माली टूटी हुई है जो ज्यादा चल फिर नहीं सकती । गौर रहे कारसेवा दल भी इस आभियान में गरीबों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार है । कार सेवा दल के संचालक मनदीप जी के पास जैसे ही यह मामला पहुंचा तो उन्होंने गरीब ढाले राम की आंखों के उपचार करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली । सोमवार सुबह ही कारसेवा दल अपनी एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाकर चेकअप करवाएगा । उसके उपरांत डॉक्टर की सलाह लेकर उपचार शुरू हो जाएगा ।
हम कार सेवा दल के आभारी हैं जिन्होंने मानव सेवा की बहुत बड़ी जिम्मेदारी संभाली है । ढाले राम की उम्र लगभग 75 वर्ष है एक लड़का है जो लगभग 9 साल से घर नहीं आता । मां की आंखें भी उसे देखने को तरस रही है । बजुर्ग ढाले राम की तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है । उनमें एक लड़की है जो उन्हें देखती है पर उसका अपना परिवार भी है । वहीं जिया के दंपति रूप देइ व देव की स्थिति भी कुछ कमजोर ही है । जिनका एक लड़का है देव मजदूरी का काम कर परिवार चला रहा हैं । तो वहीं फेटावन में रहने वाले बुजुर्ग थुलु की अपनी कोई संतान नहीं हैं । उनका जीवन भी इस अवस्था में उनके लिए पहाड़ जैसा हैं ।
बताते चलें तो बड़ा भुईन के राम सिंह की मदद को भी प्रयास फाउंडेशन आगे आई है । प्रयास संस्था अधरंग के मरीज राम सिंह के परिवार को हर माह राशन प्रदान करेगी । इस पुण्य कार्य में सहयोग के लिए प्रयास फाउंडेशन के हम आभारी हैं । प्रयास फाउंडेशन व कारसेवा दल हमारे छोटे से अभियान में लगातार मानव सेवा में जुटा हैं इन संस्थाओं ने हमारे समाज सेवा के इस अभियान में भुंतर टीम के हौंसलों को नई उड़ान दी है ।