नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने पावटा साहिब विधानसभा क्षेत्र बाग़ बनोर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पहुचे । बाग़ बनोर पहुचने पर ग्रामवासियो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । बलदेव तोमर ने अपने सम्भोधन में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर के नेत्र्तव में सफलता पूर्वक एक साल पूरा किया है । इस एक साल की अल्प अवधि में प्रदेश सरकार नए आयाम हासिल किए है जिसके लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी भी धर्मशाला में तारीफ कर चुके है ।
उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में माईनिंग से भी रोजगार का मिलता है परन्तु वो माईने काफी समय से बन्द पड़ी है । उन्होंने कहा की उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर के नेत्र्तव में दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से भी मिले । माईने जल्द शुरू हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने प्रदेश की योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप खरीदने पर 80 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है । हिमाचल प्रदेश में पहली बार सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों से मिलने का समय और तारीख जैसी सुविधा मरीजों को घर बैठे ऑनलाइन मिल रही है। उन्होंने लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की भी अपील की । इस दौरान शिलाई भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान, पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश , सुनीता तोमर, मनीष तोमर, प्रेम चौहान, बनोर प्रधान सुनील, मोहन तोमर, राहुल चौधरी, नरेश चौहान आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे ।