नववर्ष पर रात्रि जाँच में जुटी पुलिस ने पकडे चरस तस्कर

नववर्ष पर  मध्य़रात्री को SIU चंबा  का पुलिस दल जसौरगढ़ चौक पर नाकाबंदी व यातायात चेकिंग  पर मोजूद था । तो उसी समय एक मोटर साईकल N0 PB 08 BU-4679 मधुबार्ड से जसौरगढ़ की तरफ आ रही थी जिस पर दो व्यक्ति  सवार थे जिन्हे शक के आधार पर रोका गया और  उपरोक्त व्यक्तियों  की तलशी ली गयी तो उनसे 790 ग्राम  चरस बरामद की गई ।

पुलिस थाना तीसा में मजीद पुत्र जान मोहमद गाँव दिउलेरा डाकघर घनेड तहसील चुराह जिला चंबा उम्र 20 बर्ष और  बरकत अली पुत्र मौसमदीन गाँव कंडा डाकघर घनेड तहसील चुराह जिला चंबा उम्र 18 बर्ष  के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20,25,29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया ।  मामल्रे की पुष्टि करते हुए चम्बा की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया की आरोपीयों  को गिरफ्तार कर लिया गया है व मामले में जाच जारी है  ।

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!