उपमंडल राजगढ़ में पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारे को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। गश्त पर तैनात होमगार्ड जवानों ने हत्यारे की पहचान कर पुलिस के हवाले किया। होमगार्ड जवानों के प्रयास से आरोपी को सोलन जिला के साथ सटे राजगढ़ के गिरिपुल से गिरफ्तार किया है। पुलिस को देर रात यह सफलता हाथ लगी। बता दें कि नेपाली मूल का विशाल थापा पत्नी की हत्या और ढाई साल की मासूम को गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया था। आरोपी ने ढाई साल की बच्ची को भी मौत के घाट उतारने का प्रयास किया था।
आरोपी ने राजगढ़-खैरी-नाहन सड़क पर स्थित ठोड़ निवाड़ गांव में बुधवार की रात हत्या जैसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पत्नी यमुना को दराट से मौत के घाट उतारा और ढाई साल की मासूम को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश की। हत्या का मामले में वांछित चल रहे आरोपी विशाल की धरपकड़ के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर सर्च आपरेशन चलाया। सीमाओ पर पुलिस के पहरा बिठाया। हर आने जाने वाले राहगीर और वाहन की जांच की। रात को गश्त के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।मामले की पुष्टि एसपी रोहित मालपानी ने की है।