ददाहू-संगड़ाह मार्ग पर खड़कोली नामक स्थान पर शनिवार को प्रातः लगभग 8 बजे एक डीएवीएन निजी स्कूल बस न0 एचपी-71-4993 गहरी खाई में गिरने से दुर्धटनाग्रस्त हो गई । जिसमें सवार कुल 19 बच्चों व अन्य व्यक्तियों में से चार की मृत्यु मौके पर और तीन बच्चों की मृत्यु डॉ0 वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाते हुए रास्ते में हुई जबकि 12 घायल बच्चों में गंभीर होने की स्थिति में पांच बच्चों को पीजीआई एवं मेडिकल कॉलेज सेक्टर-32 चण्डीगढ़ को रैफर कर दिया गया है शेष का इलाज नाहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है ।
बस दुर्घटना की मेजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए हैं और एसडीएम संगड़ाह श्री राजेश धीमान को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है जिन्हें 15 दिन के भीतर जांच रिर्पोट देने के निर्देश दिए गए हैं । उन्होने बताया कि मृतक बच्चों व वाहन चालक के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 20-20 हजार रूपये और घायल व्यक्तियों को दस-दस हजार रूपये की राशि मौके पर प्रदान की गई है । इसके अतिरिक्त चण्डीगढ़ रैफर किए गए गंभीर रूप से घायल बच्चों के परिजनों को रेडक्रॉस एंव रोटरी क्लब द्वारा 50 हजार की सहायता राशि इलाज के लिए उपलब्ध करवाई गई । अस्पताल में घायल बच्चों का उपचार निःशुल्क किया जा रहा है ।सभी लोगो ने बस दुर्घटना में मारे गए बच्चों पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाऐं प्रकट की है । उन्होने घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।
प्रशासन ने जानकारी दी कि दुर्घटना में मौके पर मारे गए तीन बच्चों में समीर (5) सपुत्र राजकुमार, कार्तिक (14) सपुत्र श्री बाबूराम और आदर्श (7) सपुत्र श्री गोपाल सिंह और वाहन चालक रामस्वरूप (40)सपुत्र श्री हीरा सिंह माईना शामिल है जबकि तीन बच्चों मेडिकल कॉलेज नाहन लाते हुए दम तोड़ा जिनमें नैतिक चौहान (5) सपुत्र श्री ओम प्रकाश, अभिषेक (7) और कुमारी संजना (6) सपुत्री विजेन्द्र सिंह शामिल है । इसी प्रकार घायल पांच बच्चों में आरूषि, संध्या, रक्षिता और राजीव को पीजाआई और अंजलि को मेडिकल कॉलेज सैक्टर -32 चण्डीगढ़ रैफर किया गया है । जबकि सात घायलों का मेडिकल कॉलेज नाहन मेे उपचार चल रहा है । जिनमें धु्रव, मन्नत, वैष्णवी, आयुष, सुमित, साक्षी और सुन्दर सिंह शामिल है ।
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि घायल बच्चों का अस्पताल में निःशुल्क उपचार किया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 केके पराशर ने बताया कि उनके द्वारा सिविल अस्पताल ददाहू में अपनी देखरेख में तीन बच्चों और वाहन चालक का पोस्टमार्टम करवाया गया और उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया गया ।