पावटा साहिब : बिना परमिशन कम्पनी ने उखाड़ डाली सड़क ,बिना एन ओ सी रिलायंस जिओ के लग रहे टावर

ग्राम पंचायत मिश्रवाला में पिछले 1 महीने से 4G वाईफाई रिलायंस जिओ के टावर को लगाने के लिए कार्य प्रगति पर था जब ग्राम पंचायत पूर्व प्रधान कामिल मोहम्मद ने इसके बारे तफ्तीश जानकारी पता करनी चाही तो ग्राम पंचायत प्रधान मिश्रवाला ने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया पीडब्लूडी विभाग को इस बारे अवगत कराया गया तो पता चला कि गांव मिश्रवाला में सड़क में पाइप लाइन बिछाने के लिए कुछ पैसे विभाग को रिलायंस जिओ की तरफ से दिए गए जो कि नियमों को ताक पर रखकर दूसरी सड़क की रिलायंस जिओ की लेबर के द्वारा उखाड़ा गया जिसकी ग्राम वासियों की आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

ग्राम पंचायत प्रधान शुक्रदिन ने नियमों की अवहेलना करते हुए रिलायंस जिओ को एनओसी दे दी जबकि ग्राम की जमीन टीसीपी एरिया में आती है टीसीपी की परमिशन कोई भी रिलायंस जिओ के पास नही है किसी भी टीसीपी एरिया में टावर लगाने की परमिशन रिलायंस जिओ के पास नहीं है गांव की घनी आबादी के बीच इतना पावरफुल 4G मोबाइल टावर कैसे स्थापित किया गया है इसमें भी कोई स्पष्टीकरण नहीं है मिश्र वाला की जो लिंक रोड पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनाया गया था उसे उखाड़ फैंका पीडब्ल्यूडी विभाग ने जो नुकसान पब्लिक प्रॉपर्टी का हुआ है उस बारे अभी तक कोई भी शिकायत पुलिस थाना माजरा में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा दर्ज नहीं करवाई गई है इस बारे में शिकायत करते हुए पूर्व प्रधान कामिल ने बताया कि यह सब नियमों की अवहेलना है व सरकारी प्रॉपर्टी का नुकसान किया जा रहा है तथा टावर लगने से लोगो को नुक्सान पहुंचेगा

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!