शिलाई राजबन चौकी के तहत पोका गांव में देर शाम ऑल्टो कार (HP17C 5153) हजारो मीटर गहरी खाई मे गिरने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई पहाड़ी क्षेत्र में हादसा होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल फैल गया है मिली जानकारी के अनुसार पोका निवासी यशपाल चैहान(30) देर शाम युवक के घर की ओर जा रहा था कोटगा से पोका की तरफ आ रहे यशपाल गहरी खाई मे गिरने से मौत की हो गई
बताया जा रहा है कार एक किलोमीटर के आसपास गहरी खाई में गिरी है, हादसे की सूचना मिलने पर राजबन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे व उन्होंने लोगों के बयान दर्ज किए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है व मृतक यशपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए शो शव गृह में रख दिया है
			











