जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर के पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष रामलाल ने जानकारी दी है कि जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा-2019 की तैयारी के लिए बच्चों को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने का निर्णय लिया गया है । उन्होने कहा कि नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र, जो शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर तैनात है, के द्वारा बच्चों को सिरमौर जिला के विभिन्न स्थानों पर फ्री कोचिंग दी जाएगी । उन्होने कहा कि पांचवी कक्षा उतीर्ण करने के उपरांत पात्र बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए आवेदन करते हैं परन्तु प्रवेश परीक्षा के मानकों बारे बच्चों को जानकारी नहंी होती है जिस कारण अधिंकाश बच्चे परीक्षा में असफल हो जाते हैं ।
संगठन के प्रधान रामलाल ने कहा कि कोचिंग के लिए स्थान व अध्यापकों को इस बारे बता दिया गया है ताकि बच्चे अपने निकटतम कोचिंग केंद्र पर परीक्षा की तैयारी कर सके । उन्होने जानकारी दी कि कोचिंग के लिए बोगधार में विनोद कमल, सोमदत और विनित चौहान जिनके मोबाईल न0 क्रमशः 9805133217, 9857656235 और 9805114332 है।
इसी प्रकार देवामानल में विजेशपाल और सविता जिनके मोबाईल न09816029423 पर कोचिंग के लिए सम्पर्क किया जा सकता है । इसी प्राकर नाहन में रक्षा, सरिता और शबाना जिनके मोबाईल न0 9816740248, 9817699383 पर , नौहराधार में दिलावर, परिक्षा, संजय सुरेन्द्र, रूपेश अजय , ज्योतिप्रकाश और कुलदीप सिंह से मोबाईल न0 9816236435 और 9816441651 पर विद्यार्थी कोचिंग के लिए सम्पर्क कर सकते हैं ।
जबकि पांवटा में अध्यापिका टीना से मोबाईल न.9418302672 पर, राजगढ़ में रामरतन और विरेन्द्र कुमार पर मोबाईल न0 9805736066 और 9816547474 और शिलाई में सूरत सिंह से 9882922186 पर सम्पर्क कर सकते हैं । उन्होने उन सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से आग्रह किया है कि वह कोचिंग के लिए अपने निकटतम केंद्र से सम्पर्क करके इसका लाभ उठाए। उन्होने कहा कि नवोदय के पूर्व छात्र संगठन के पदाधिकारियों द्वारा 14 जनवरी से इन कोचिंग सैंटर आरंभ करने के निर्देश दिए गए है ।