पांवटा साहिब के जिला परिषद सदस्य अजय मेहता, जिला परिषद सदस्य बालकृष्ण, जिला परिषद सदस्य राम प्रसाद वार्ड, जिला परिषद सदस्य चैंन सिंह वार्ड ,माजरा जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान, जिला परिषद सदस्य संतोष कपूर सहित ने एक ब्यान जारी करते हुए बताया कि समाचार पत्रों द्वारा पता चला कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के जिला परिषद मेंबरों को 25 करोड रुपए सालाना प्रति जिला परिषद मेंबर को निधि निर्धारित की है।
जिसके लिए वो माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर द्वारा लिए गए इस फैसले का स्वागत करते है। तथा हिमाचल के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि हिमाचल प्रदेश के जिला परिषद सदस्य को भी हरियाणा सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार की नीति से प्रत्येक जिला परिषद मेंबर को 25 करोड़ रुपए प्रति जिला परिषद मेंबर को सालाना दे क्योंकि प्रत्येक जिला परिषद मेंबर 8 से 10 पंचायतों लगभग 20 से 25000 वोटों का चुनाव जीतकर आगे आते हैं उनके आशी प्रवासियों को उससे उस पर इलाके के तर्क उन्नति की काफी अपेक्षाएं रहती है। जो कि ध्यान धनराशि पर भी निर्भर करती है माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पुन: मांग करते हैं कि इस निधि को जल्द से जल्दी प्रावधान कर के प्रत्येक जिला परिषद मेंबरों को आधारित करें ताकि सभी जिला परिषद सदस्य अपने इलाके में भरपूर उन्नति कर सकें।