कुल्लू जिले के सभी स्कूल कालेजों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। उपायुक्त यूनुस ने बताया कि आठ फरवरी को जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा और उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं। मौसम के लगातार खराब रुख और भारी बारिश-बर्फबारी को देखते हुए ये फैसला प्रशासन ने लिया है
शाढ़ाबाई में प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट स्थगित, अब 16 को होंगे कुल्लू उपमंडल के तहत शाढ़ाबाई में 8 फरवरी को प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिए गए हैं। एसडीएम डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि अब ये टेस्ट 16 फरवरी को होंगे।