( जसवीर सिंह हंस ) चिट्टा ( स्मेक ) सहित गिरफ्तार युवक को कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है | पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपीं के घर पर दबिश दी | घर की तलाशी ली गयी तो 17.69 ग्राम चिट्टा ( स्मेक ) वरामद हुआ है । मामले में अभिषेक उम्र 30 वर्ष पुत्र राकेश श्रीवात्सव को गिरफतार कर लिया गया तथा आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया था ।
वही शिलाई में चरस सहित गिरफ्तार युवक को कोर्ट ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है | पुलिस थाना शिलाई के तहत नया खाला रोड पर में सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने चरस तस्कर को पकडने में सफलता हासिल की थी । आरोपी राम सिंह 50 वर्ष पुत्र मीना राम निवासी कलोग नेनीधार के पास से केरी बैग की जांच के दौरान पिठू बैग से अवैध रूप से ले जाई जा रही 1.114 किलोग्राम चरस बरामद की थी जो वो आगे सप्लाई के लिए ले जा रहा था । एएसपी वीरेंदर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है |