सिरमौर जिला में भारी बर्फबारी और वर्षा के कारण 30 सड़को, 58 पेयजल योजनाओं और 968 गांव में विधुत आपूर्ति अवरूद्ध हुई है । यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त श्री आदित्य नेगी ने आज यहां जिला में हुई भारी बर्फबारी और वर्षा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी दी कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों से बर्फ को हटाने और भू-स्खलन से बंद पड़ी सड़कों को खोलने के लिए 24 जेसीबी और मजदूरों को तैनात किया गया है तथा संगड़ाह की एक और शिलाई की दो सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है । उन्होने कहा कि वर्तमान में संगड़ाह की 14 सड़के, राजगढ़ की दस और शिलाई क्षेत्र की पांच सड़के बंद है जिनमें से अधिकांश सड़के सांय तक वाहनों की आवाजाही के लिए खुल जाएगी । उन्होने कहा कि सड़कों को एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने की प्रथम दृष्टया में जानकारी प्राप्त हुई है ।
नेगी ने जानकारी दी कि जिला में भारी बर्फबारी व वर्षा के कारण विद्युत लाईनों को 54 लाख का नुकसान हुआ है । उन्होने कहा कि गत दिवस 1151 गांव में विद्युत आपूर्ति लाईनों के टूटने के कारण अवरूद्ध हो गई थी जिनमें से 183 गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है और शेष 968 गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए लाईनों की मुरम्म्त का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है और शीघ्र ही सभी प्रभावित गांव मंें विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी ।उन्होने जानकारी दी कि जिला में भारी बर्फबारी से 58 पेयजल योजनाऐं बाधित हुई है जिनमें से 15 पेयजल योजनाऐं भारी बर्फबारी के कारण और 43 योजनाऐं विद्युत आपूर्ति न होने के कारण अवरूद्ध हुई हैं । उन्होने कहा कि पेयजल योजनाओं को चालू करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है ताकि लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध हो सके ।
एडीसी ने कहा कि जिला में बर्फबारी और वर्षा विशेषज्ञों द्वारा कृषि और बागवानी के लिए अच्छी बताई जा रही है जिससे किसानों को लाभ मिलेगा । उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क, बिजली और पेयजल सुविधा सामान्य बनाने के लिए संबधित अधिकारी युद्धस्तर पर कार्य करे ताकि जिला में लोगों को कोई कठिनाई पेश न आए । उन्होने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकरियों को निर्देश दिए कि बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न की आपूर्ति सामान्य बनाए रखे और इसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय को प्रतिदिन देना सुनिश्चित करे ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के लोगों से अपील की हैं कि वह बर्फबारी वाले क्षेत्रों सड़क खुलने तक अपनी यात्रा स्थगित रखे और किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन के टॉल फ्री नम्बर 1077 पर सूचना दे ताकि राहत और बचाव कार्य समय पर आरंभ किए जा सके ।बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण महेश सिंघल, अधिक्षण अभियंता आईपीएच जोगिन्द्र चौहान, अधिक्षण अभियंता विद्युत मनोज उप्रेती सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया ।