ददाहु तहसील के अंतर्गत रेणुका-संगडाह चौक पर ददाहू पुल के पास एक कार (Hp 18 A 5111) में अचानक लग गई| इस घटना में चालक ने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई है|
मिली जानकारी के अनुसार एक यह एक जेन कार थी जिसमें चालक अकेला ही बैठा हुआ था खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई कर रही थी| मामले की पुष्टि एस एच ओ रेणुका जी मानवेंद्र ने की है