जी हां हिमाचल प्रदेश स्टेट कोआपरेटिव बैंक माजरा में एक व्यक्ति अपने मृत पिता का खाता बंद करवाने गया था तथा जब वह बैंक में पहुंचा तो उसे मालूम हुआ कि उसके पिताजी ने ₹12 में प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत बीमा करवाया हुआ था तथा उनकी सडक दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात यह राशि उनकी नॉमिनी को मिली बैंक मैनेजर योगेश गुप्ता ने बताया कि नवंबर माह में सलीम नामक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी तथा उसका पुत्र बैंक में अपने पिता का खाता बंद करवाने आया तो उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति ने प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत अपना जीवन बीमा करवाया हुआ था जिसके तहत नॉमिनी को ₹200000 का भुगतान किया गया
वहीं बैंक मैनेजर ने सभी लोगों से अपील की चाहे वह किसी भी बैंक के कस्टमर हो उन्हें इस योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए वही बीमित व्यक्ति के परिवार वाले इस राशि से खुश हैं कि प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत ही उन्हें यह राशि प्राप्त हुई है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी इस योजना चलाने के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं तथा सभी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह भी इस योजना का लाभ उठाएं। क्यूं कि दुर्धटना किसी के भी साथ हो सकती है।