पांवटा साहिब के वार्ड नंबर नौ में तीन युवाओं द्वारा लगाए जा रहे नशे के इंजेक्शन का रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो आईपीएच की बंद पड़ी एक स्कीम यमुना घाट का बताया जा रहा है। जिसमें युवा इंजेक्शन नसों में लगाते साफ दिख रहे हैं। सीएम जयराम ठाकुर नशे को समाप्त करने के लिए दिन रात कड़ी कार्रवाई को आदेश जारी कर रहे हैं। फिर क्या कारण है कि पांवटा के वार्ड नंबर नौ व दस नशा विक्रेताओं के लिए स्वर्ग स्थली बने हुए है ।
इस वीडियो में युवा एक दूसरे को नशे का इंजेक्शन लगा रहे है। युवा बिना खौफ के एक दूसरे की नसों में इंजेक्शन घोंप कर नसें तलाश करते दिख रहे हैं। सम्भवतः देखने वाली बात यह है कि इस साढ़े तीन मिनट के वीडियो में नशा करने वाले नशे से जुड़े एक व्यक्ति का नाम भी ले रहे हैं। इस दौरान तीन नाम भी सामने भी आए हैं। जिन पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है।
पुलिस गश्तीदल बेअसर : हालाँकि हर रोज वार्ड नम्बर 9 व 10 में तीन से चार पुलिस कर्मी गश्त देते हुए दिख जाते हैं लेकिन आज तक उनके द्वारा कभी नशा बेचने वाले और करने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्या पांवटा की तेज तर्रार पुलिस इन युवाओं को ढूँढ इनके जरिए मेडिकल नशा बेचने वाले व अन्य लोगों तक पहुँच पायेगी या नहीं। इस बारे में एस पी सिरमौर को विडियो से अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो के माध्यम से काफी खुलासे किए जा सकते हैं। इस पर गम्भीरता के साथ काम किया जाएगा ।