(जसवीर सिंह हंस) जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के 6 हजार करोड़ के घोटाले में सीआईडी की टीम ने दो और आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी तिरलोचन बिस्वाल निवासी उड़ीसा इंडियन टेक्नोमेक में प्लांट हेड था व गोतम सेठ निवासी दिल्ली इंडियन टेक्नोमेक कंपनी में फाइनेंस ऑफिसर के पद तैनात था ।
आरोप है कि आरोपी तिरलोचन बिस्वाल पांवटा साहिब की इंडियन टेक्नोमेक कंपनी में प्लांट हेड था तथा सभी फर्जी बिल , फर्जी बिजली के बिल भुगतान तथा फर्जी बेंक स्टेटमेंट इत्यादि तेयार करता था आरोपी गोतम सेठ दिल्ली ऑफिस में बैठकर इस फर्जीवाड़ा को अंजाम देता था | उसके बाद कंपनी के अन्य पदाधिकारी इन फर्जी बिलों पर हस्ताक्षर करते थे|। फिर फर्जीवाडे को अंजाम दिया जाता था।
दोनों आरोपियों को सीआईडी की टीम ने पुछताछ के लिए बुलाया था। आरोपियों को गत शाम पांवटा साहिब से गिरफ्तार किया गया है । इसी दौरान इसकी लिखावट के नमूने भी लिये गये। दोनों आरोपियों को आज पांवटा साहिब की अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है।
सीआईडी की टीम द्वारा मामले में छानबीन करते हुए अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी है। वहीं कुछ अन्य गिरफ्तारयों के लिए सीआईडी की टीमें देश के दूसरे राज्यों में दबिश दे रही है। सीआईडी के उप पुलिस अधीक्षक वीरेंदर कालिया ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी व पुलिस रिमांड की पुष्टि की है।