नैनाटिक्कर : सराहां का होमगार्ड जवान पांच दिन से लापता , शेयर कर ढूंढने में करें मदद

पच्छाद विकास खंड की बजगा पंचायत से एक होमगार्ड जवान पिछले 5 दिनों से लापता हो गया है। बजगा पंचायत के पूर्व प्रधान देशराज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बलदेव सिंह पुत्र जसवंत सिंह होमगार्ड जवान निवासी मझौली-बनाड़ 12 फरवरी दोपहर से लापता है।

जिसे की 3 दिनों तक परिजनों ने अपने स्तर पर तलाशने का प्रयास किया। मगर जब वह नहीं मिला, तो शनिवार को उसके लापता होने की सूचना पच्छाद पुलिस को दी गई। पच्छाद पुलिस थाना में होमगार्ड जवान बलदेव सिंह की गुमशुदगी की रिपोट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।  मामले की पुष्टि थाना प्रभारी बीरू अहमद ने की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!