गत रात वन विभाग की एक टीम ने अवेध खैर की लकड़ी से भरी पिक-अप सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है | मिली जानकारी के अनुसार पुरूवाला स्थित वन निगम का साल्वेज लॉट,जो की साहिल खान पुत्र हनीश मोह्ममद को कटान के लिए आवंटित है से पिक-अप मे भरकर खैर की लकड़ी चोरी कर अवैध रुप से बाहर बेचने का प्रयास किया जा रहा था । सूचना मिलने पर वन विभाग द्वारा कारवाई की गयी। पीछा कर गाड़ी को पुरूवाला वन थाने के नज़दीक वन विभाग की टीम द्वारा रोक लिया गया वाहन व लकड़ी कब्जे मे लिए गये हैं ।
वाहन से करीब 0.8 घन मीटर लकड़ी बरामद हुई है साथ ही बेहड़ेवाला-झाझली स्थित एक प्राईवेट डिपु से लायी गयी 1.5 घन मीटर लकड़ी बरामद हुई है । लकड़ी की कुल कीमत लगभग रू. 2.75 लाख है। मामले पर वन विभाग ने कारवाई शुरु कर दी है, साथ ही पुलिस मे भी मामला दर्ज करवाया गया है। वाहन चालक नसीम निवासी भंगाणी को भी गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया है। वही सिंघपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू करदी है | मामले की पुष्टि डी एफ ओ पावटा साहिब ने की है |