( जसवीर सिंह हंस ) माजरा धौला कुआं क्षेत्र में शराब परोसने के कई अड्डे चल रहे हैं जिनमें लोग 10 रुपए देकर कच्ची शराब पीते हैं गत दिवस एक स्थानीय जागरुक व्यक्ति द्वारा सड़क के किनारे शराब पीकर गिरे बुजुर्ग महिला व्यक्ति का वीडियो बनाया गया इस वीडियो को समाज के जागरूक लोगों तक भेजा गया तथा कार्रवाई के लिए पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचाने की गुजारिश की गई
खबरोंवाला डॉट कॉम ने जब विडियो बनाने वाले जागरूक नागरिक से बात की तो उन्होंने बताया कि माजरा धौला कुआं क्षेत्र में व आसपास के इलाकों में शराबियों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है शाम होते ही इलाके में शराबियों का जमावड़ा लग जाता है पंचर की दुकानों ढाबो ,चाय की दुकानों पर अवेध शराब की बिक्री हो रही है इस विषय में कई बार पुलिस को भी सूचित किया जाता है परंतु कुछ एक मामलों में कार्रवाई करके अधिकारियो को दिखा दिया जाता है अवेध शराब के कारोबार को रोकने में पुलिस के प्रयास नाकाफी नजर आ रहे हैं |
माजरा के खारा व कोटडी ब्यास टोकियो व बेह्डे वाला व चांदपुर के जंगल में व यहाँ तक की घर के बाहर भी कच्ची शराब बनाई जाती है जिसमें गांव के लोग भट्टी लगाकर घर के आस पास व जंगलो में शराब निकाल रहे हैं। बता दें कि पांवटा के माजरा थाना के अन्तर्गत इन इलाको में कच्ची शराब निकालने का धंधा पिछले दो दशक से लगातार चल रहा है। यहां से उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब पांवटा साहिब के शहरी व ग्रामीणी क्षेत्रों के अलावा इंड्रस्टियल इलाके में भी शराब की तस्करी की जाती है। कई जगह तो शराब माफिया अपने घर के बाहर ही शराब की भट्टी लगा कर कच्ची शराब निकालने से भी नही घबराते। शराब बनाने वालों में काफी लोगों पर मामले दर्ज हो चुके हैं जिससे कच्ची शराब बनाने में काफी कमी आई है। फिर भी इस क्षेत्र से अवैध शराब के धंधे को बंद करने में स्थानीय लोगों को पुलिस की मदद करनी चाहिए।