चुनावो से पहले प्रशासनिक अफसरों की पहली तबादला सूची जारी,सरकार ने बदले 36 एडीएम-एसडीएम

( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल प्रदेश सरकार ने बजट सत्र के बाद मध्यरात्रि को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है । 7 आईएएस और 29 एचएएस अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए गए है ।जयराम सरकार ने चुनावों की आहट से ठीक पहले सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सात आईएएस अधिकारियों सहित 29 एचएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें से कई विभागों के डायरेक्टर एडीएम तथा एसडीएम के तबादला आदेश शामिल हैं।  राज्य सरकार अगले दो दिनों में और आईएएस अफसरों और पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर सकती है। कार्मिक विभाग से देर शाम जारी पहले सूची में 36 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी हुए हैं।

इनमें आशुतोष गर्ग को सरकार ने एडीसी विकास एवं परियोजना अधिकारी मंडी के पद पर लगाया है। राघव शर्मा को आईएएस मंडी से तबदील कर एडीसी विकास एवं परियोजना अधिकारी कांगड़ा लगाया है। डा. अमित कुमार पच्छाद से तबदील कर एसडीओ सिविल सुंदरनगर, अनुराग चंद्र को भटियात से बदलकर एसडीएम मनाली, जतिन लाल को इंदौरा से एसडीएम कांगड़ा, राहुल कुमार को नगरोटा बगवां से एसडीएम संगड़ाह, मिस तोरूल एस रविश को करसोग से बदलकर एसडीएम अंब लगाया गया है। यह सभी आईएएस अधिकारी  हैं।

You may also likePosts

एचएएस अधिकारियों कमलकांत सरोच एडीसी कांगड़ा निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर, डा. अश्विनी कुमार शर्मा को एचआरटीसी से बदलकर कार्यकारी निदेशक बिजली बोर्ड, अनुपम कश्यप शहरी विकास को कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी, रामकुमार गौतम कार्यकारी निदेशक बिजली बोर्ड को निदेशक शहरी विकास, संदीप नेगी सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग को अतिरिक्त सचिव गृह एवं स्वास्थ्य, ज्ञान चंद नेगी एडीएम प्रोटोकाल शिमला को सहायक नियंत्रक उद्योग विभाग एवं सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग, राजेंद्र सिंह राठौर सहायक रजिस्ट्रार सहकारिता को अतिरिक्त सचिव सामान्य प्रशासन एवं सचिवालय प्रशासन तथा निदेशक प्रोटोकाल मनोज तोमर अतिरिक्त सचिव सामान्य प्रशासन एवं सचिवालय प्रशासन को एडीएम प्रोटोकाल शिमला,

राजीव कुमार एडीएम मंडी को एडीएम बिलासपुर, सरवण कुमार एडीएम बिलासपुर को एडीएम मंडी, शिव कृष्ण एसी टू डीसी ऊना को एसडीओ सिविल धर्मशाला, संदीप सूद एसडीओ सिविल भोरंज को संयुक्त सचिव परीक्षण एवं विदेश मामले, राहुल चौहान एसडीओ सिविल सुंदरनगर को एसडीओ सिविल भोरंज, बच्चन सिंह एसडीओ भटियात को रजिस्ट्रार तकनीकी विवि हमीरपुर एवं संयुक्त निदेशक मेडिकल कालेज हमीरपुर, कैलाश चंद संयुक्त सचिव गृह एवं स्वास्थ्य को संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी समिति, डा. मदन कुमार को एसडीओ सिविल मंडी एडीएम काजा, शिल्पी बेक्टा को हमीरपुर से सहायक आयुक्त हमीरपुर, शशिपाल नेगी को कांगड़ा से एसडीओ सिविल हमीरपुर, सुनयना शर्मा को संयुक्त निदेशक टीएमसी से एसी टू डीसी हमीरपुर, सुनील कुमार को अंब से उप सचिव स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर,

सिद्धार्थ आचार्य सहायक आयुक्त बिलासपुर को सहायक आयुक्त ऊना, अवनिंद्र कुमार को रिकांगपिओ से एसडीओ सिविल भटियात, सन्नी शर्मा को कुल्लू से एसडीओ सिविल मंडी, डा. विक्रम सिंह एडीएम काजा को सहायक आयुक्त प्रोटोकाल परवाणू, सुरेंद्र कुमार को सहायक आयुक्त किन्नौर को एसडीओ सिविल रिकांगपिओ और धर्मेश कुमार एसडीएम धर्मशाला को नेरचौक व कुलवीर सिंह राणा को एसी टू डीसी कांगड़ा बदलकर संयुक्त निदेशक टीएमसी लगाया गया है। इसके अलावा सुरेंद्र पाल को एसी परवाणू प्रोटोकाल से बदलकर एसी टू डीसी कुल्लू लगाया गया है। रमन घरसिंगी को एसडीएम मनाली से बदलकर सेटलमेंट से बदलकर कुल्लू तैनात किया गया है। उधर, इसी बीच सरकार ने अहम फैसला लिया है कि डीआईजी पद पर प्रोमोट आईपीएस अफसर संतोष पटियाल एसपी कांगड़ा बने रहेंगे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!