उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा इलाके में 19 साल के एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उधर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार माजरा निवासी परमजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने कमरे के भीतर चुन्नी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि रात के समय फंदा लगाने के दौरान युवक के कमरे में टीवी भी चल रहा था।
हालांकि, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि जिला सिरमौर में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सिलसिलेवार सामने आ रहे ऐसे मामलों से सिरमौर दहल उठा है। माजरा क्षेत्र में ही तीन दिन के भीतर आत्महत्या के तीन मामने सामने आ चुके हैं।
पुलिस थाना माजरा के दायरे में नशे के कारण 2 दिन में तीन युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आप, हम व समाज गुनहगार। स्मैक, चरस, शराब व अन्य नशा बेचने वालों की संख्या 2 दर्जन से ज्यादा है और आप और हम हजारों हैं। क्यों हमें लाशें देखनी पड़ रही है। हम सब ऐसे ही देखते रहे तो एक दिन कई बच्चे भी हमारी आंखों के सामने फांसी पर लटकते मिलेंगे तब तक देर हो चुकी होगी ।। ग्रामीणों का कहना है कि यह सभी आत्महत्याऐ क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारण हो रही है। आखिर प्रशासन व पुलिस नशे पर लगाम लगाने में क्यों नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब, स्मैक, चरस व कैप्सूल आदि के नशे बढ़ते जा रहे हैं।