जिला कुल्लू की लगवैली घाटी के जिंदी गांव में सोमवार दोपहर को आग लग गई है। गांव के 8 मकान आग की चपेट में आ गए है और आग अभी भी फैल रही है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 8 मकान आग की चपेट में आ चुके हैं और करीब 50 मकानों को खतरा पैदा हो गया है। आगजनी की इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण अपने स्तर पर आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।
वही, घाटी का दुर्गम गांव होने के कारण यहां तक दमकल विभाग के वाहनों का पहुंचना मुश्किल है। हालांकि दमकल विभाग के कर्मचारी वाहनों के साथ गांव की ओर रवाना हो गए हैं, लेकिन गांव तक सड़क न होने के कारण विभाग की टीम को गांव तक पैदल पहुंचना पड़ेगा। लिहाजा अब गांव के लोग आगजनी घटना पर काबू पाने के लिए पूरे जी जान से जुटे हुए हैं। आसपास के गांवों से लोग मदद के लिए पहुंच रहे हैं। वही, डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि टीम मौके की और रवाना हो गई है।