पांवटा साहिब: नहीं हुई शव की पहचान , फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से किये सबूत एकत्रित

(जसवीर सिंह हंस) आज सुबह पुलिस चोंकी सिंघपुरा के अंतर्गत डांडा पागर मे कार में मिले शव के मामले एक आज शाम एस पी सिरमौर ने  फोरेंसिक टीम सहित  की  घटनास्थल की जाँच की सड़क पर पड़े खून के धब्बो से  हत्या की आशंका  जताई जा रही है  |

वही पुलिस ये भी जाँच कर रही है की सड़क पर गिरा खून किसका है कही किसी जानवर से गाड़ी की टक्कर हुई तो नहीं हुई | पुलिस ये भी जाँच कर रही है के कही  किसी ने व्यक्ति की हत्या कर गाड़ी सहित  व्यक्ति को खाई में गिरा दिया या ये केवल सड़क दुर्घटना है | वही पुलिस टेकनिकल जाँच भी आगे बढ़ा रही है | इलाके व जिले के  सी सी टी वी का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है | वही मोबाइल लोकेशन व सी डी आर आदि के सहारे भी जाँच आगे बढ़ रही है | वही

गोरतलब है की आज सुबह डांडा पागर  में एक व्यक्ति का शव  एक ईओन  गाड़ी नंबर HR 20 A E 4546 डांडा पागर  सड़क से नीचे गहरी खाई में मिली थी  I उपरोक्त गाड़ी मे चालक अकेला ही सवार था सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सिंघपुरा का एक दल मौके पर पहुँचा और चालक को गाड़ी से निकाला गया  जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी  I

कार मालिक के परिजनों ने शव को कार मालिक  किशन का नहीं बताया है जिससे पुलिस की परेशानी और बढ़ गयी है क्यूंकि जब तक शव की पहचान नहीं हो जाती  व मृतक के परिजनो को सूचित कर उनको मोके पर नहीं बुलाया जाता तब तक शव का पोस्ट मार्टम करवाना कठिन   हो जायेगा |  वही पुलिस को ये भी मालूम करना होगा की कार चालक किशन आखिर है किस जगह है क्या सही सलामत है | कार चालक का लापता होना भी पुलिस जाँच में रूकावट है | शव की पहचान करवाना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनोती है |

गोरतलब है की हिमाचल प्रदेश में ऐसे मामले सामने आ चुके है जिसमे हत्या को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की गयी थी परन्तु पुलिस जाँच के बाद सामने आया था कि ये हत्याए थी  | इसी कारण सिरमौर पुलिस  इस  मामले में फूंक फूंक कर कदम रख रही है | मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा  ने बताया की मामले की जांच जारी है  उन्होंने कहा कि ये दुर्घटना है या हत्या ये पोस्ट मार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा व फोरेंसिक टीम ने मोके पर आकर मोके से सबुत इकठे किये है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!