उपमंडल राजगढ़ के दूर दराज क्षेत्र रासूमंदर के धारटू खाड़ी के जवान रामदास की ह्रदय गति रुकने से मोत हो गई है | राम दास के बड़े भाई रमेश जोकि वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल में देश के लिएअपनी सेवाएं दे रहे है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की उनके भाई रामदास जिनकी उम्र 42 वर्ष ही हुई थी और आसाम में सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल के पद पर अपनी सेवायें दे रहे थे लेकिन उनकी ह्रदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई जिससे की समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दोड़ गई है |
बतौर हेड कांस्टेबल सीमा सुरक्षा बल के लिए राम दास आसाम के 27 वी बटालियन हवली आसाम में तैनात थे इस जवान को देश सेवा में 21 वर्ष हो चुके थे पूरे रासुमंदर के लोगों की आंखे नम हो गई जब जवान का शरीर तिरंगे में लिपट कर उसके पत्रिक गांव पहुंचा। जहा पर सभी क्षेत्रवासीयो ने मृत जवान के शरीर को नम आंखों से विदाई दी । गोरतलब रहे की 25 फरवरी सोमवार को रामदास की मृत्यु को गई थी जिसके चलते बुधवार को उनका शरीर उनके घर राजगढ़ के टाली भूजल पंचयात के गांव धारटू खाड़ी पहुँचा |
रामदास की मोत सुनकर पच्छाद विधायक सुरेश कश्यप व् भाजपा पच्छाद मण्डल ने राजगढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत टाली भूजल के धारटू खाड़ी से सम्बन्ध रखने वाले भारतीय सैनिक रामदास के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है ।, सुनील शर्मा , राजपाल ठाकुर , सुरेश ठाकुर, मिया जगत सिंह, नरेंद्र ठाकुर , नवीन शर्मा , सोमदत्त ठाकुर , विनय शर्मा , मुनीश ठाकुर , नरेश कौशल , विवेक ठाकुर , सुनील ठाकुर , ने भारतीय सैनिक रामदास के शहीद होने पर दुःख प्रकट किया है । रामदास एस एस बी बटालियन के आसाम घवाटी में देश की सेवा में तैनात थे व् वहाँ देश की सेवा करते हुए ह्दय गति रुक जाने से वह शहीद हो गए । इस दुःख की घड़ी में क्षेत्र व् भाजपा पच्छाद परिजनों के साथ खड़े है ।